शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- थाना कांट पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए, वांछित चल रहे एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गुरुवार को खुटार रोड से मझगवां तिराहे के पास से पकड़ा। उस पर कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार बाल अपचारी पर हत्या, बलवा, डकैती, चोरी, लूट, अपहरण, धमकी, बलात्कार सहित कुल 15 गंभीर धाराओं में केस दर्ज था। घटना 16 मार्च 2025 की है, जब धनपाल पुत्र गिरवर द्वारा कांट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में सामने आया कि उक्त बाल अपचारी, ग्राम अल्हादादपुर का निवासी है और पहले से ही कई अपराधिक गतिविधियों में संलिप्...