लखनऊ, दिसम्बर 18 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन पुलिस चौकी के सरथुआ में एक व्यक्ति को सड़क पर कांटे फैला रहे लोगों को रोकना भारी पड़ गया। दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित घायल हो गया। परिजनों उसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। सरथुआ गांव निवासी राम विलास के मुताबिक 15 दिसंबर की शाम वह अपने प्लाट से घर जा रहे थे। रास्ते में दिनेश के घर के सामने अर्जुन और उसका बेटा अनूप जंगली बबूल का पेड़ काट कर घसीटते हुए ले जा रहे थे। जिससे रास्ते में कांटे टूट कर बिखरते जा रहे थे। जिससे आने जाने वाले लोगों को कांटे पैरो में लग रहे थे। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो दोनों लोगों ने हाथ में लिए धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...