मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने सरस्वती पूजा के मद्देनजर विशेष अभियान के दौरान कांटी-मीनापुर रोड में मोरसंडी गांव स्थित एक गाछी से 60 लाख की शराब जब्त की है। शराब की यह खेप झारखंड से मंगाई गई थी। उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ ट्रक, स्कॉर्पियो और पिकअप गाड़ी जब्त की है। तीनों वाहनों पर 590 कॉटन शराब लोड मिली है। उत्पाद पुलिस स्थानीय शराब माफियाओं का सुराग ढूंढ़ रही है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार रात सूचना पर छापेमारी कर शराब जब्त की गई। शराब धंधेबाजो को चिह्नित कर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...