मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- कांटी। एनएच 27 पर सदातपुर बाईपास के समीप शनिवार रात वाहन से कुचलकर सरैया के पोखरैरा निवासी धर्मेंद्र कुमार साह (28) की मौत हो गई। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानेदार रविकांत पाठक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपनी बहन के यहां सदातपुर आया हुआ था। रोड पार करने के दौरान वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...