मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- कांटी। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में असामाजिक तत्वों ने मो. रिजवान उर्फ लड्डू (35) को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को लेकर रिजवान ने सोमवार को कांटी थाना में आवेदन दिया है। इसमें दो नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। रिजवान ने पुलिस को बताया कि नशीला पदार्थ की बिक्री की पुलिस को सूचना देने की रंजिश में उसपर हमला किया गया है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...