मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- कांटी। कपरपुरा रेलवे स्टेशन के समीप लीची बागान में सोमवार को छपरा निवासी सोनू राम (27) का झुलसा हुआ शव मिला। वह ताड़ी उतारने का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने बिजली के तार की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई है। इधर, ग्रामीणों द्वारा हत्या की बात बताई जा रही है। थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...