मुजफ्फरपुर, जून 23 -- कांटी। अख्तियारपुर पानापुर, टरमा व ढ़ेमहा में सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। विद्यालय का भवन ध्वस्त है। गरीब नल जल से वंचित है। उन्होंने कहा कि सड़कों के जीर्णोद्धार, विद्यालय भवन के निर्माण व नल जल को लेकर शीघ्र डीएम से मिलकर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। इस मौके पर उपसभापति अजय गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, चंदन पांडेय, विनोद सहनी, पप्पू राम, संतोष पासवान, प्रभाकर चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...