मुजफ्फरपुर, जून 22 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। रघई घाट रोड में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक बिस्कुट फैक्ट्री के समीप से ट्रक पर लोड 656 कार्टन शराब बरामद की है। शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी कर ट्रक पर लोड ह्वाइट सीमेंट की बोरियों के नीचे से 656 कार्टन शराब बरामद की गई। तस्कर व ट्रक का चालक और उपचालक फरार हो गया। एक बाइक जब्त की गई है। ट्रक व बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मालिक व शराब तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...