मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- कांटी। नगर परिषद के वार्ड 21 स्थित कुसी हरपुर होरिल में शनिवार देर रात आग लगने से बसवान महतो का घर राख हो गया। झुलसने से चार बकरियों की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। सीओ पिंटू कुमार ने बताया कि कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके आधार पर सरकारी मदद दी जाएगी। इधर, सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...