मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- कांटी। नगर परिषद समेत कांटी प्रखंड की 20 पंचायत व पानापुर इलाके की चार पंचायतों में गुरुवार को 15 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। अहले सुबह से देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। केवीएसएस के पिनाकी झा, सुजीत कुमार आदि ने कहा कि जगह-जगह तार जर्जर है। मेंटेनेंस का काम सही से नहीं होता है। इस कारण आंधी और बारिश शुरू होते ही बिजली गायब हो जाती है। इधर, कनीय अभियंता ने बताया कि 33 हजार केवीए संचरण लाइन में गड़बड़ी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...