मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- कांटी। पानापुर करियात थाने के मिर्जापुर श्रीसियां में घर में चोरी करते पुलिस ने कपरपुरा निवासी मो. साकिम को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मंगलवार की शाम शेरना से कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार बाइक सवार दो बदमाशों को कांटी पुलिस ने बुधवार को हिरासत में भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि गश्त के दौरान कुशी हरपुर रमनी निवासी दिलखुश कुमार व गौरव सहनी को कट्टा व तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया था। गौरव सहनी पर पूर्व में भी गोली चलाने का मामला दर्ज है। पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि तीनों बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...