मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- कांटी। दामोदरपुर में रविवार को राजद का कार्यकर्ता संवाद हुआ। इसमें नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की। परवेज आलम, पूर्व प्रमुख मंगल यादव आदि ने कहा कि हमलोग राजद के सच्चे सिपाही हैं। इस बार बाहरी उम्मीदवार स्वीकार नहीं होगा। संवाद में वक्ताओं ने विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाया। इस मौके पर अभिमन्यु यादव, मो. मासूम अहमद, फिरोज आलम, सूरज मालाकार, मो.जुनैद, मो. नसीम, मो. बद्दू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...