मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी मंगरू महतो (30) की रविवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। साइन में सोमवार की सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला। युवक के सिर व शरीर पर चोट के निशान थे। शव मिलने की सूचना पर थानेदार रविकांत पाठक के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जदयू अध्यक्ष महेश प्रसाद साह, राजद नेता हैदर आजाद ने परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस हत्या समेत अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर...