मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- कांटी। विशुनपुर महानंद निवासी रणधीर पासवान के नौ साल के पुत्र रोहन कुमार की शुक्रवार को पोखर में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शौच करने के दौरान पैर फिसलने से रोहन गहरे पानी में चला गया। आसपास के बच्चों ने पोखर में शव उपलाता देख ग्रामीणों को सूचना दी। रोहन को पोखर से निकालकर डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...