मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- कांटी। लसगरीपुर निवासी जगारी सहनी (58) की रविवार को पोखर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वे खेत में पटवन के लिए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कांटी पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि शव पोखर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...