मुजफ्फरपुर, जून 22 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कुशी बुद्ध पोखर के समीप रविवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में अधेड़ का शव उपलाता मिला। उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक देने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के थाने के सहयोग से शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...