मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- कांटी। नगर परिषद के नरसंडा व बैरिया में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नरसंडा में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। इधर, बैरिया में एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री के नेतृत्व में निजी अस्पताल की ओर से किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से खाली कराया गया। एसडीओ ने कहा कि मापी के बाद अस्पताल प्रबंधन को अवैध निर्माण हटाने को लेकर कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...