महोबा, नवम्बर 11 -- चरखारी, संवाददाता। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 90 हार हो गई है कांग्रेस हार के शतक की ओर बढ़ रही है। नगर में सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी की पत्नी के निधन पर पूर्व डिप्टी सीएम ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए को बड़ी बहुमत से विजय मिलने वाली है। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो बातें कही है उसका पर्दा उठने वाला है। बिहार का चुनाव भारत की दिशा परिवर्तन का परिणाम होगा। कहा कि 14 तारीख को आरजेडी और कांग्रेस की हार निर्धारित होगी। कहा कि कांग्रेस ने सेना के पराक्रम पर भी संदेह किया। उन्होनें विधायक राकेश गोस्वामी से मुलाकात करते हुए ढांढस बंधाया। इस मौके पर इंजीनियर अमित पटेरिया, सीमा कुशवाहा, लखन कुमार,अवधेश, राज...