बुलंदशहर, जून 2 -- पार्टी की नीतियों और कांग्रेस की मजबूती को लेकर गुलावठी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सैयद सैफुद्दीन इरफान के आवास पर कांग्रेसियों ने बैठक आयोजित की। अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने और संचालन आस मोहम्मद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जियाउर्रहमान ने कहा सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर कांग्रेस के साथ आएं। कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के साथ खड़ी है। सैयद अमन ने कहा कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के युवाओं का भविष्य संवारने का काम करती है। युवा वर्ग एक बार फिर कांग्रेस के साथ है। बैठक में प्रदेश सचिव सिराज मेवाती, राष्ट्रीय प्रवक्ता निगत अब्बास, जिला अध्यक्ष जियाउर्रहमान, सैयद अमन इरफान, अलाउद्दीन सलमानी, अशरफ सलमानी, हनीफ इदरीसी, अनीस कुरैशी, विजय बिलाल, नवीन मलिक, जाकिर मलिक, मोहम्मद फैजान, सैयद सलमान, आस मोहम्...