रांची, अगस्त 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को नामकुम बगीचा में सफलतापूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने संयुक्त रूप से शिविर का समापन किया। इस अवसर पर सभी जिलों से आए सेवा दल के स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा दल की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति कुजूर व संचालन संजय रावत ने किया। सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक संघर्ष, सेवा और बलिदान का प्रतीक रहा है। आज जब भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान पर लगातार हमले कर रहे हैं, ऐसे समय में कांग्रेस सेवा दल...