खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का खगड़िया में आगामी 26 सितंबर को संभावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को पटना से टीम आने वाली थी। शहर के संसारपुर मैदान में सभा स्थल पर जलजमाव की रिपोर्ट गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय भेजी गई थी। जिसके आलोक में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थगन को लेकर सुबह में दिल्ली से भी फोन आया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई तिथि राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर से बाद में घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...