गंगापार, अगस्त 2 -- कांग्रेस सांसद बाढ़ से नष्ट हुई किसानों की फसल का जायजा लेने मेजा तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंचे। दोपहर दो बजे के लगभग वह मेजा के समहन बलुहा गांव गए, जहां टोंस नदी से डूब रहे लोगों के घरों व फसल को बारीकी से देख साथ रहे बाढ़ प्रखंड, व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर राहत बचाव में जुट जाने की बात कही। इसके बाद व मेजा के सोनाई सहित विभिन्न गांवों में गए, ड्रेन की समय पर सफाई न होने से जल प्लावन की स्थिति बनी है। इसके लिए भाजपा सरकार को दोषी बताया कि कहा कि आजादी के बाद ऐसी निकम्मी सरकार उन्होंने नहीं देखी, इस सरकार में बिना रिश्वत के किसी का काम नहीं हो पा रहा है। कहा कि वह जनता की समस्या को लेकर डीएम से वार्ता कर समस्या का निदान कराएंगे, यदि समस्या को निदान नहीं हुआ तो सड़क पर उतर आन्दोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस...