मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीनियर सिटीजंस काउंसिल की बैठक गुरुवार को गोबरसही में काउंसिल के उपाध्यक्ष हरिराम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में काउंसिल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस विधायक प्रतिभा दास द्वारा बयान दिया गया है कि गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में शराबबंदी में छूट दी जाएगी। उन्होंने इस बयान की निंदा की। बैठक में रामनाथ सिंह, एचएल गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम कुमार वर्मा, नागेंद्र श्रीवास्तव, नरेश चौधरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...