लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पार्क रोड पर मंगलवार को लखनऊ पूर्वी विधानसभा के आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इन कार्यकर्ताओं का स्वागत शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) के अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम तथा पूर्व प्रत्याशी एवं पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने किया। डॉ. शहजाद आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी से लगातार पदाधिकारियों का कांग्रेस में आना इस बात का संकेत है कि भाजपा के खिलाफ जंग में जनता कांग्रेस को ही मजबूत विकल्प मान रही है। पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस के बढ़ते जनसमर्थन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जाएगा। इन्होंने छोड़ी आप सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में शमसुद्दीन शारिक, मंगला प्रसाद शुक्ला, देवेंद्र पांडे, शत्रुघ्न प्रताप यदुवंशी, सोहनलाल वर्...