सोनभद्र, जुलाई 8 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत 15 अगस्त तक पूरे देश में बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करेंगी। इसे लेकर संगठन का विस्तार ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने मंगलवार को घोरावल नगर स्थित जिला महासचिव एवं प्रवक्ता इनामुलहक के आवास पर वार्ता के दौरान कहीं। जिलाध्यक्ष श्री गोंड़ ने प्रदेश सरकार पर विकास योजनाओं की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उभ्भा ग्राम में स्वयं मुख्यमंत्री आश्रम पद्धति विद्यालय बनवाने और अस्पताल खोलने का घोषणा किया, लेकिन चार साल बाद भी आश्रम पद्धति विद्यालय चालू नहीं हो सका है। अभी भी बिल्डिंग निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा 5000 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा क...