पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ अज़फर शमसी ने कहा पिछले दिनों देश में वक़्फ़ संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया। ये वक़्फ़ क़ानून ग़रीब मुसलमानों के हित और हक के लिये हैं। डॉ शमसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस और उसके नेता मुसलमानों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। देश का मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है और मुस्लिम समाज में ख़ुशी की लहर है। लेकिन कुछ लोग इसको ग़लत तरीक़े से मुसलमानों को वोट के लिये भड़काने का प्रयास कर रहा है। जनता सब जानती है। मोदी ने कहा है हम देश के मुसलमानों के एक हाथों में कंप्यूटर और दूसरे हाथों में क़ुरान शरीफ़ देखना चाहते हैं लेकिन विरोधी वोट बैंक की राजनीति करते हैं। प्रदेश प्रवक्ता के साथ जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रवक्ता अजीत भगत और जि...