गिरडीह, जून 24 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के गंगापुर में 25 जून को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का आगमन होने जा रहा है। उक्त बात की जानकारी धनवार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि 25 जून को गंगापुर प्रदेश अध्यक्ष बैठक भी करेंगे। कहा कि इस बैठक में धनवार विधानसभा अंतर्गत धनवार, गावां और तिसरी प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ कमेटी के लोग भी मौजूद करेंगे। बैठक के बाद धनवार के मायाराम टोला में कांग्रेस आश्रम की जमीन का भी निरीक्षण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...