गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे हवाई जहाज से गोरखपुर आएंगे। बड़हलगंज के नेशनल पीजी कालेज में आयोजित पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष एयरपोर्ट से पहले सर्किट हाउस जाएंगे और वहां पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद 11.30 बजे पंडित हरिशंकर तिवारी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़हलगंज प्रस्थान करेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...