बक्सर, सितम्बर 27 -- फोटो-संख्या-31, कैप्सन-शनिवार को मझरियां के पास आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय का स्वागत करते मटरू राय व अन्य बक्सर। सदर प्रखंड स्थित मझरियां गांव में शनिवार को कांग्रेस पूर्वांचल समागम का आयोजन हुआ। इस समागम में बोलते हुए कांगेस नेता पंकज उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसमें विरोधी कांग्रेस को बदनाम करने की पूरी कोशिश करेंगे। परंतु जनता को इस बात की जानकारी है कि विकास के लिए कौन प्रतिबद्ध है। पिछले दो चुनाव से जनता कांग्रेस पर मजबूती से विश्वास कर रही है। विरोधियों की कोई चाल नहीं चल रही है। इस अवसर पर मटरू राय, धनंजय मिश्रा, उपेंद्र सिंह, पिंकी मुखिया,चंदन सिंह, मुन्ना तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...