जयपुर, अक्टूबर 7 -- राजस्थान की सियासत में बयानबाजी का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल को लेकर राठौड़ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि "गुंजल कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं, यही वजह है कि दो दिन पहले कोटा में हुई कांग्रेस की बैठक में उनके और धारीवाल समर्थकों के बीच तनातनी हुई। इससे साफ है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।" राठौड़ ने यह भी खुलासा किया कि उनकी प्रहलाद गुंजल से लगातार बातचीत होती रहती है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा-"हमारी लंबी चौड़ी बातें होती हैं, संपर्क बना रहता है, लेकिन क्या बात होती है, ये मीडिया को बताने की चीज नहीं है। कुछ बातें अंदर की ...