गोपालगंज, मई 29 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के जगरनाथा पंचायत से बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने हर घर झंडा एवं चौपाल कार्यक्रम अभियान को शुरू किया । एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह के नेतृत्व में मांझा प्रखंड की जगरनाथा पंचायत में कांग्रेस पार्टी की कार्यक्रम हर घर झंडा एवं चौपाल कार्यक्रम के तहत दानापुर, सहलादपुर, मधुसरेयां, कोइनी गांव में झंडा अभियान चलाया गया। इस दौरान कांग्रेस समर्थकों के घरों पर पार्टी का झंडा लगाया गया। मौके पर कांग्रेस नेता अफाक खां, रामकुमार मांझी, परमेश्वर शर्मा, जयराम राम, आसिफ, विवेक कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...