मोतिहारी, अगस्त 25 -- गोविंदगंज, एसं। अरेराज के आदर्श पंचायत पिपरा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने किया। जनसभा को गोविंदगंज ऑब्जर्वर संदीप गोरखपुरी ने कहा कि बिहार की दुर्दशा के लिए वर्तमान सरकार जिम्मेवार है। कार्यक्रम रैली में गोविंदगंज विधानसभा से भी कई हजार कार्यकर्ता व समाज सेवी संगठन के लोग शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेंगे। प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष शशि भूषण राय के नेतृत्व में इस विधानसभा से लाखों के तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता मोतिहारी में महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह मे शामिल होंगे। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य पप्पु रंजन मिश्रा ने कहा कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक जुट होकर रैली सफल बनाए...