भागलपुर, जून 30 -- गोराडीह प्रखंड के अगरपुर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माई-बहिन मान योजना और किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कहलगांव विधानसभा के कांग्रेस नेता सह पूर्व मुखिया शिवदानी पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि गोराडीह प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ आने के कारण किसानों द्वारा उपजाई हुई फसल बर्बाद हो जाती है, आने वाले समय में यदि सरकार ने किसानों के हित में ठोस निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस पार्टी गोराडीह में जन आंदोलन करेगी। वहीं जिला कॉ-ऑर्डिनेटर ज्योतिषी ने भी योजना के बारे में जानकारी दी। मौके पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूजा पांडे, पूनम मिश्रा, नवीन मंडल,...