बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों पर कांग्रेस पार्टी की दावेदारी व पार्टी से टिकट के लिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर काम करना होगा। जनता की जुबां पर कांग्रेस पार्टी का नाम निकलना चाहिए। सिर्फ मंच पर जोरदार भाषण से न तो कांग्रेस की दावेदारी बनेगी और न ही किसी को पार्टी की उम्मीदवारी मिलेगी। ये बातें बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहीं। वे स्थानीय कांग्रेस भवन में बेगूसराय जिला समेत खगड़िया व समस्तीपुर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट लहजे में कहा कि पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दिल्ली व पटना का चक्कर लगाना छोड़ दें। पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं के बीच ही पहुंच रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे आपसी गुटबाजी को त्याग...