मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित वोट चोर गाड़ी छोड़ रैली पर पलटवार किया। कहा कि कांग्रेस ही वोट चोरी का रिकॉर्ड अपने नाम रखती है। अमरोहा कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने के दौरान यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। बोले, इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने वोट चोरी का सहारा लिया है। 11 मत पाकर सरदार वल्लभभाई पटेल हार गए और दो मत पाने वाले नेहरू देश के प्रधानमंत्री बन गए। इंदिरा गांधी को राज नारायण ने चुनाव हराया लेकिन, वह प्रधानमंत्री बन गईं। मामले में कोर्ट के निर्णय से वोट चोरी पर मोहर लगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम राजीव गांधी के जमाने में आया। कहा, दो बा...