काशीपुर, जून 1 -- काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता शायद भूल गए कि कांग्रेस वह पार्टी है, जिसने अंग्रेजों को देश से बाहर निकाल कर देश को आजाद कराया। जिस गोवा को अंग्रेज पुर्तगाल से मुक्त न करा सके 24 घंटे के अंदर गोवा का भारत में विलय कराया। इतना ही नहीं सिक्किम का बिना खून बहाए भारत में विलय किया गया। उसी कांग्रेस ने लालबहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री काल में देश की वीर सेना ने लाहौर तक पाक में घुस कर पाकिस्तान सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया। सन् 1971 में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल में देश की सेना के अदम्य साहस के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्ला देश बनाया, लेकिन कांग्रेस ने इन सबका कभी भी भाजपा की तरह ...