रामपुर, दिसम्बर 29 -- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का एक सौ चालीसवा स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर कांग्रेस की सोच को आगे बढ़ाना है। सभी को सामाजिक न्याय दिलाकर खुशहाल हिन्दुस्तान बनाना है। इससे पूर्व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष फिरासत अली, जिला महासचिव फुरकान इरफानी, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद माज सहित सभी ने मिलकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो की मौजूदगी में झंडा फहराया। इस दौरान निजाम कुरैशी, मास्टर नजाकत, हाफिज बदुद, मोहम्मद असलम, नोमान इरफानी, शहादत अली, मोहम्मद राशिद, अफसर अली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...