बागेश्वर, जनवरी 3 -- कांग्रेस पार्टी ने गरुड़ में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साहू के महिला विरोधी बयान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और रेखा आर्या से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गरुड़ में पुतला दहन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी महिला का अपमान कांग्रेस जन नहीं सहेंगे। उन्होंने इस प्रकरण पर भाजपा से माफी मांगने और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। यदि भाजपा महिलाओं की सच्ची हितैषी है, तो वह साहू के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें और रेखा आर्या से इस्तीफा मांगे। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख भरत फर्सवाण, नगर अध्यक्ष रंजीत रावत, प्रकाश कोहली, लक्ष्मण आर...