बलिया, जुलाई 26 -- बिल्थरारोड। कांग्रेस अनुसूचित विभाग का शिष्टमंडल शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इसके माध्यम से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को अवगत कराया है कि भारत कृषि प्रधान देश है तथा इस समय खरीफ फसलों की रोपाई एवं बुआई चल रहा है, इस समय किसानों को फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। नेताओं ने सरकार से चुनावी संकल्प पत्र के मुताबिक मुफ्त बिजली देने और उनकी आयु दोगुनी करने की व्यवस्था करने की मांग की। शिष्टमंडल में लालू राम मिर्धा, अतुल प्रकाश सिंह यादव, अनवर कमाल, नियाज अहमद, बृजभूषण, सुनील श्रीवास्तव, अमित तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...