दरभंगा, अक्टूबर 25 -- गौड़ाबौराम। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरे राज्य से एक कांग्रेसी नेता बिहार आये थे। वे महागठबंधन की सूरत बिगाड़कर चले गये। महागठबंधन में न तो दल का कोई ठिकाना है और न ही सिंबॉल का। कैंडिडेट कोई है तो सिंबॉल किसी और को मिल गया। वे शुक्रवार को बड़गाव में गौड़ाबौराम से भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार के समर्थन में आयोजित एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा बिहार में रामराज्य स्थापित करना चाहती है, जबकि महागठबंधन जंगलराज का हिमायती है। रामराज्य का मतलब सबका साथ सबका विकास है। उन्होंने कहा कि एनडीए पांच पांडव हैं। पांच पांडव जहां भी रहेंगे, जीत वहीं सुनिश्चित होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष झूठ बोलकर भोली-भाली जनता को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ...