झांसी, दिसम्बर 28 -- झांसी। मानिक चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया के विशिष्ट आतिथ्य व शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया। कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता देवी सिंह कुशवाहा ने निर्देशन में पार्टी ध्वज फहराया गया। गोष्ठी में प्रदीप जैन ने कहा कि कांग्रेस की गौरवशाली विरासत हमारी ताकत है। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि न्याय और संविधान की रक्षा की लड़ाई और अधिक मज़बूती से लड़ेंगे। इस मौके पर हरिशंकर बाल्मीकि , महमूद खां, पार्वती चौधरी, स्टेला मसीह, प्रीति श्रीवास, दीपक पासवान, प्रमोद अहिरवार, दिनेश वर्मा, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...