लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को रफी अहमद किदवई की जंयती मनाई गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। अजय राय ने कहा कि किदवई ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता से हिस्सा लिया। साल 1920 में वह खिलाफत आंदोलन का हिस्सा रहे और उसके बाद महात्मा गांधी के आह्वान पर वह सहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। साल 1946 में वह प्रदेश की अंतरिम सरकार में गृह मंत्री रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...