पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला कांग्रेस ने सोमवार को हूल दिवस मनाते हुए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला बिगुल फूंकने वाले अमर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फुलो-झानो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। पलामू जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हूल दिवस विषयक सेमिनार में कांग्रेसजनों ने अपने-अपने विचारों को रखा और आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने का आह्वान किया। दूसरी तरफ झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा व राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी ने हूल दिवस पर क्रांति के अग्रदूत सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फुलो व झानो की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर स्थित चलानी किला में आयोजित कार्यक्रम में महा योद्धाओं के दिखाये रास्ते पर चलने व सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को बच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.