गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम की वित्त एवं संविदा समिति की गुरुवार को हुई बैठक में 165 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी मिलने के बावजूद, कांग्रेस ने भाजपा पर पुराने गुरुग्राम की समस्याओं की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि बैठक के एजेंडे में पुराने शहर के अधिकांश महत्वपूर्ण कार्य शामिल नहीं किए गए, जिससे यहाँ के निवासियों में निराशा है। पंकज डावर ने भाजपा के पार्षदों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने के बाद अब वे अपने वार्डों की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर नजर नहीं आते और चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता के वोट लेने के बाद भाजपा पर तू कौन मैं कौन वाली कहावत लागू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...