पटना, जून 18 -- कांग्रेस ने बुधवार को बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की 138वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। सदाकत आश्रम में हुए कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे और सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे। उनका दरवाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिए हमेशा खुला रहता था। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के साथ उन्होंने बिहार के विकास की नींव रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...