पौड़ी, मई 30 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अदालत का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने अदालत के निर्णय का स्वागत किया है। इस हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने भी सड़कों पर उतकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी के पौड़ी जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा है कि आरोपियों ने जो अपराध किया था उसके लिए उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए था। आरोपियों का अपराध क्षमा योग्य नहीं था। इस घटना ने देवभूमि उत्तराखंड का भी माहौल को काफी खराब कर दिया था। यदि इनको हल्की सजा होती तो अपराधियों को पनपने का मौका मिल जाता। हालांकि जो अपराध किया था उसके लिए फांसी ही सुयोग्य सजा थी। कांग्रेस नेता विनोद कुमार दनोसी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस हत्याकांड को लेकर आम लोग सड़कों पर उतरे है। कहा कि इसमें पहाड़ से लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने पूरी एकजुटता दिखाई और इ...