नई दिल्ली, मई 20 -- - जयराम रमेश ने कहा, सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने एक बार फिर अदाणी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा है। पार्टी का आरोप है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अदाणी समूह में हिस्सेदारी रखने वाले दो फंड को शेयर होल्डिंग संबंधी जानकारी नहीं देने के लिए दंड और लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि मोदी सरकार जितनी भी कोशिश कर ले, भारत के सबसे बड़े घोटाले को छुपाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ ही रही है। कांग्रेस के दावों पर फिलहाल सेबी या अदाणी समूह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि, पिछली बार अदाणी ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया था।...