पिथौरागढ़, जनवरी 6 -- थल। रामगंगा घाटी मुवानी में पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंगलवार को कांग्रेस नेता आनंद रावत ने पूर्व सैनिकों,वीरांगनाओं को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कांग्रेस नेता आनंद ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हुए कार्यों के बारे में बताया। कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं का मनोबल तोडने का काम किया है। डीडीहाट विधानसभा प्रभारी प्रेमा कुटियाल ने शहीदों के बलिदान की याद दिलाई और कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिनाया। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलदीप सिंह ने सैनिकों के हित में कांग्रेस की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन श्याम सिंह कार्की, पूर्व ग्राम प्रधान डम्बर बहादुर पाल, कांग्रेस नेता शोभन कार्की, सुजाता देवी...