पटना, दिसम्बर 12 -- कांग्रेस ने देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि उनके निधन से हमने अपना अभिभावक खो दिया। नगरपालिका से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले दिवंगत नेता शिवराज पाटिल ने संसद तक का सफर तय किया। केंद्र में मंत्री बनने से लेकर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यपाल तक रहे। शोक जताने वालों में डॉ मदन मोहन झा, जितेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, कपिलदेव प्रसाद यादव, अजय चौधरी, प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, असित नाथ तिवारी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...