वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने गुरुवार की रात कैंट स्थित नाइट मार्केट से गोदौलिया चितरंजन पार्क तक पदयात्रा पर कांवर मार्ग की बदहाली पर शासन-प्रशासन को आइना दिखाया। इस 'पोल खोल पदयात्रा की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष ने की। उन्होंने चितरंजन पार्क में बने कांवरिया शिविर में बिजली-पानी और सफाई नहीं होने पर रोष जताया। नाइट मार्केट के पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात के बाद पं. कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू पदयात्रा भारत माता मंदिर सोनिया, औरंगाबाद, लक्सा और गिरजाघर होते हुए चितरंजन पार्क पहुंची। रास्ते में घुटने भर पानी से गुजरते हुए अजय राय ने कहा कि आज काशी आर्टिफिशियल विकास के जद में है। यात्रा का संचालन जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कि...